Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

Bigg Boss सबसे प्रचलित टीवी रियलिटी शो है. जो कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित होता है. बहुत सारे यंगस्टर उसे देखते हैं. बिग बॉस सलमान खान होस्ट करता है. Bigg Boss 16 सीजन आ रहा है. जिसके लिए कंटेस्टेंट की लिस्ट कंफर्म हो चुकी है. इस लिस्ट में सेविन नारंग, कनिका मान, जन्नत जुबेर, मदीराक्षी मुंडले, प्रकृति मिश्रा, शालीन भनोट, टीना दत्ता कंफर्म हो चुके हैं.

Contents

Bigg Boss 16 कंफर्म कंटेस्टेंट्स लिस्ट नीचे उपलब्ध है

शिविन नारंग | Shivin Narang

शिविन नारंग | Shivin Narang :Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

शिविन नारंग बिग बॉस के सबसे बड़े मेल टीवी एक्टर है. उन्होंने इससे पहले खतरों के खिलाड़ी शो कलर्स के लिए किया था. बिग बॉस 16 शिविन नारंग का दूसरा show है कलर्स टीवी के लिए. शिविन नारंग का सबसे बड़ा प्रदर्शन बेहद टू सीरियल में रुद्रा के किरदार में आया है. फीमेल कैटेगरी में वह बहुत फेमस है.

Kanika Mann | कनिका मान

Kanika Mann: Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

कनिका मान पानीपत हरियाणा में रहने वाली है. वह एक पंजाबी फैमिली में जन्मी थी वह बहुत सारे म्यूजिक वीडियो में आ चुकी है बहुत सारे Daily शॉप में भी काम कर चुकी है.

जन्नत जुबेर | Jannat Zubair

Zannat Juber : Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

जन्नत जुबेर एक टिकटोक स्टार है. वह मेल में बहुत फेमस है इंस्टाग्राम पर बहुत सारी इमेज पोस्ट करती रहती है. जन्नत जुबेर की सोशल मीडिया पर बहुत अच्छी छाप है. वह कई सारे टीवी सीरियल,शो, रियलिटी शो मैं आ चुकी है

प्रकृति मिश्रा | Prakruti Mishra

Prakruti Mishra: Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

प्रकृति मिश्रा ओड़िया फिल्म में काम करती है. उन्हें हेलो आरसी मूवी के लिए नेशनल अवार्ड मिला है. वह बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए फेमस हो गई है उनका सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी  एम एम एस क्लिक से हुआ था.

मदिराक्षी मुंडले | Madirakshi Mundle

Madirakshi Mundle: Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

मदिराक्षी मुंडले इंडियन टीवी सीरियल स्टार है उन्होंने तेलुगु मूवीस से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था उन्होंने सिया के राम सीरियल में सीता का किरदार निभाया था जो लोगों में बहुत फेमस हुआ था इससे उन्हें बहुत सारी प्रसिद्धि मिली थी.

शालीन भनोट | Shalin Bhanot

Shalin Bhanot: Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

शालीन भनोट इंडियन टीवी एक्टर है ज़ी टीवी पर आने वाला शो नागिन में केशव का रोल करता था उन्होंने रोल बहुत अच्छे से निभाया था जिससे देखने वालों में इसके लिए बहुत सारी आशय है उन्होंने एम टीवी पर आने वाला शो रोडीज में भी पार्टिसिपेट किया था.

टीना दत्ता | Tina Datta

Tina Datta: Bigg Boss 16 Season Confirmed Participants List

टीना दत्ता यंगस्टर में काफी प्रभावित करती है कलर्स चैनल पर आने वाला शो उत्तरण में उन्होंने इच्छा एंड मिट्टी का किरदार निभाया था जो लोगों ने बहुत सराया था. उन्होंने रियलिटी शो फीयर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था. वहां भी उन्होंने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था. जिससे ऑडियंस बहुत प्रभावित हो गई थी.

More Article on: Click here