Neha Kakkar and Falguni Pathak’s Controversy: Neha Kakkar का एक नया गाना आया है. वो बहुत सुर्खिया बटोर रहा है. कुछ अच्छे के लिए नहीं। परंतु कंटोवर्सी के लिए. नेहा कक्कर ने एक पुराना सॉन्ग को रीक्रिएट किया है. सॉन्ग का नाम है “ओ साजना “. वो पुराना सॉन्ग “मैंने पायल जो खनकाई” का रीमेक है. जो ओरिजिनली फाल्गुनी पाठक ने गाया था. वो टी-सीरीज ने बनाया है.
इस सॉन्ग्स की वजह से नेहा कक्कर एंड फाल्गुनी पाठक में तू तू में में हो गयी है. दोनों सोशल मीडिया एंड इंटरव्यू में एक दूसरे पे कटाक्ष कर कर रहे है.

Neha Kakkar and Falguni Pathak’s Controversy: Statements
नेहा कक्कर ने कहा की दुनिया में बहुत कम लोगों के पास वह सब होता है जो मुझे मिला है वह भी इतनी कम उम्र में, नेहा का नया गाना ओ सजना रिलीज हुआ है यह गाना फाल्गुनी पाठक के आईकॉनिक सॉन्ग मैंने पायल है छनकाई का रीमेक वर्जन हैं. वो गाने पर आलोचना हो रही है. लोग इस गाने को वाहियात बता रहे हैं इस गाने की ओरिजिनल सिंगर फाल्गुनी पाठक इस गाने को रिमिक्स बनाए जाने से नाराज हो गई हैं.
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनके पास अधिकार होता तो वह नेहा पर केस कर देती ऐसी बातें सुनकर नेहा बौखला गई है उन्होंने किसी का नाम लिए बिना लिखा है इस दुनिया में बहुत कम लोगों के पास सब कुछ होता है जो मुझे मिला है वह भी कम उम्र में, हर उर्म के लोग मुझे बहुत प्यार करते है. पता है इतनी कम उर्म में इतने सारे सॉन्ग्स,इतने सारे शोज में जज यह सब कुछ मुझे क्यों मिला है मेरी टैलेंट,मेरी मेहनत मेरी पर्सनालिटी और पॉजिटिविटी की वजह से आज मैं केवल अपने भगवान और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है.
बोलीवूड में रिक्रिएशन पहले से चला आता है. बहुत सारे सॉन्ग्स अच्छे से रिक्रिएशन भी करे गए है. जैसे की “तम्मा तम्मा “. म्यूजिक कम्पनिया राइट खरीद कर उसे रिक्रिएट करते है.
नेहा के फैन उसे अप्रिशिएट भी कर रहे है. दूसरी तरह कई लोग नेहा को ट्रोल भी कर रहे है. वो तो अपनी अपनी सोच पे डिपेंड रहता है.
देखते है आगे क्या मोड़ लेती है ऐ कंट्रोवर्सी.
More Article on: Click here